Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार (10 जून, 2025) की शाम विदेश से लौटे मल्टी-पार्टी डेलिगेशन के सदस्यों से मुलाकात की थी. इस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव को साझा किया था. प्रतिनिधिमंडल में ज्यादातर वर्तमान सांसद थे. पीएम मोदी और डेलिगेशन के बीच क्या कुछ बात हुई इसके बारे में बुधवार (11 जून, 2025) को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने बताया.

Continues below advertisement

संजय कुमार झा ने कहा कि अपने-अपने हिसाब से हम लोगों का जो फीडबैक था उसकी एक रिपोर्ट दी है. जितने हमारे साथी थे सब लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने पूछा भी सबसे कि आगे इसमें आप लोगों का क्या सुझाव है? सबसे बड़ी बात है कि ज्यादातर समय वो (पीएम) सबकी बातों को सुन रहे थे. सबको अपनी बात रखने का समय दिया. 

'मुझे लगता है कि जो उद्देश्य था वो पूरा हुआ'

Continues below advertisement

संजय झा ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जो डेलिगेशन भेजा था इसका मतलब था कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक स्वर में बात कर रहा था. दूसरी सबसे बड़ी बात है कि अब जो भारत का स्टैंड है आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति, ये बात दुनिया में जाकर हम लोगों ने बताई. तो सारी बातों को प्रधानमंत्री ने सुना. मुझे लगता है कि जो उद्देश्य था वो पूरा हुआ है."

संजय झा ने आगे कहा, "आतंकवाद सब देश झेल रहा है या झेलेगा, अगर कोई सोचेगा कि एक देश की समस्या है तो एक देश की समस्या नहीं है. सबको एक न एक दिन झेलना है." एक सवाल के जवाब में संजय झा ने कहा, "पाकिस्तान तो हम लोगों के रडार में भी नहीं है. हम लोगों को क्या लेना देना है? आज भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. अभी रिपोर्ट आई है. पाकिस्तान की भी रिपोर्ट है. पाकिस्तान से क्यों तुलना करना?"

जेडीयू नेता संजय झा ने कहा, "हम लोगों को ग्रोथ, इकोनॉमी, औद्योगिकीकरण, जीवन स्तर बदलना, आगे बढ़ना, गरीबी स्तर से लोगों को उठाना, युवाओं के लिए नौकरी का अवसर पैदा करना, ये काम है. उसका (पाकिस्तान) एक ही काम है आतंकवाद की फैक्ट्री बनाना."

यह भी पढ़ें- 'नीतीश सरकार के शासन में…', तेजस्वी यादव का बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला, जानें क्या कुछ कहा