Neeraj Kumar on Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के जरिए 2005 के पहले शासन का बड़ा खुलासा किए जाने पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुभाष यादव लालू के परिवार के हैं. सुभाष यादव ने जो आरोप लगाया है फिरौती के लिए अपहरण होता था. उसमें एक आने मार्ग की क्या भूमिका रहती थी तो उनके 15 साल के शासनकाल में 5243 फिरौती के लिए अपहरण का मामला हुआ था. उन्होंने कहा कि अगर सुभाष यादव कह रहे हैं, तो लालू यादव को जुबान खोलना चाहिए.

नीरज कुमार का लालू यादव पर निशाना

नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को बताना चाहिए कि यह बात गलत है कि सही है. अगर गलत है तो वह सुभाष यादव पर मानहानि का मुकदमा करें, लेकिन बात सही है तो निश्चित है कि आप चुप रहिएगा. तो संस्कृत में नीरज कुमार ने कहा कि मौन लक्षणम स्वीकृति लक्षणम.

वहीं तेजस्वी यादव के लगाए गए आरोप कि 11 बजे दिन में भी महिला सुरक्षित नहीं है, इस पर नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि कहां की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, उन्होंने तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कितने बजे गए थे. जयराम सिंह कुशवाहा की बेटी को लैपटॉप देने के लिए और किसका लैपटॉप है पता ही नहीं चला. रसीद ही नहीं दिए थे. उन्होंने कहा कि यहां की बेटियां भी सुरक्षित हैं यहां के लोग भी सुरक्षित है. उनके पापा शाम में मरीन ड्राइव घूमने जाते हैं वह रात को मरीन ड्राइव घूमने चले जाए फिर देखें की नजारा क्या है.

वहीं मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावारु को बिहार कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर  नीरज कुमार ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. लालू की गाय गिनने के लिए तो राहुल गांधी आ गए तो स्वभाविक है गौशाला का निरीक्षण करने के लिए कृष्णा अल्लावारु कर्नाटक से आ गए हैं. वह बिहार के राजनीतिशाला का निरीक्षण करेंगे.

राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?

उन्होंने मोहन प्रकाश की तारीफ करते हुए कहा कि वह समाजवादी आंदोलन से जुड़े थे. राहुल गांधी की नजर में केजरीवाल भ्रष्ट हैं और लालू प्रसाद महुआ बाग के महंथ हैं. दोनों तो भ्रष्टाचार के मामले में एक पैमाने पर हैं. एक विचार धारा के व्यक्ति हैं. कांग्रेस द्वंद की स्थिति में है. कपड़ा बदल लेने से चेहरा नहीं बदल जाता है. प्रभारी बदल लेने से आपकी तस्वीर नहीं बदल जाएगी. सच्चाइ यही है कि भ्रष्टाचार के सामने जब तक दंडवत करते रहिएगा तब तक राजनीति में कवायद करते रहिएगा और बिहार में  लालू शरणम गच्छामि आपको बोलना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: 3 दशक पुराने मामले में सांसद पप्पू यादव गाजीपुर कोर्ट से बरी, महाकुंभ को लेकर कह दी बड़ी बात