JDU Leader Manish Verma: जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा (Manish Verma) ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में हुई वृद्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि ये जानकार बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि सीएम से हमने आग्रह किया था कि 400 रुपये दैनिक जीवन-यापन के लिए पर्याप्त नहीं है. '
 
'वर्तमान पेंशन राशि जीवन-यापन के लिए अपर्याप्त'

उन्होंने कहा, "विगत कुछ महीनों में बिहार दौरे के दौरान मुझे विभिन्न जिलों में विधवा महिलाओं, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों से मिलने का अवसर मिला. संवाद के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि वर्तमान पेंशन राशि उनके दैनिक जीवन-यापन के लिए अपर्याप्त है. इस विषय पर मैं अपने बुजुर्गों को पेंशन वृद्धि का आश्वासन देता रहा था."

मनीष वर्मा ने ये भी कहा कि "मैंने व्यक्तिगत रूप से भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से आग्रह किया था और आज यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि उन्होंने पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह करने की ऐतिहासिक घोषणा कर दी है. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी."

जुलाई से ही मिलेगा बढ़े हुए पेंशन का लाभ 

उन्होंने ये भी कहा कि यह निर्णय मानवीय संवेदनाओं एवं सामाजिक न्याय के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश की संवेदनशीलता और बिहार की जनता के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता का प्रतीक है. बता दें कि बिहार सरकार ने कहा है कि पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से ही पेंशन की बढ़ी हुई दर पर मिलनी शुरू हो जाएगी.  

दरअसल बिहार में चुनाव है और सरकार अपनी तमाम योजनाओं को धार देने में लगी है. जो बची हुई योजनाएं हैं उसे पूरी करने की कोशिश की जा रही है और जि योजनाओं में कमी है या मांग है उसे भी पूरा किया जा रहा है, क्योंकि चुनाव से पहले विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है और सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटा है. 

ये भी पढ़ें: CM Nitish kumar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि अब दोगुना से भी ज्यादा