JDU Leader Khalid Anwar: औरंगजेब की तारीफ करने पर सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. इस पर जेडीयू नेता ने बुधवार को कहा कि औरंगजेब निर्दयी शासक नहीं था. बहुत अच्छा शासक था. वह राजा थे. वहीं अबु आजमी पर कहा कि वो बड़े नेता हैं. पूरे सत्र के लिए निलंबित करना ठीक नहीं है. औरंगजेब वैसे जालिम नहीं थे कि उनको विलेन की तरह पेश किया जाए.

औरंगजेब जालिम नहीं थे- खालिद अनवर 

जेडीयू के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे एवं विधान पार्षद खालिद अनवर ने अपने एक बयान में कहा कि बड़े-बड़े इतिहासकारों ने कहा है कि औरंगजेब जालिम नहीं थे. महाराष्ट्र में औरंगजेब पर चर्चा सदन में क्यों कराई जा रही है. यह समझ में नहीं आ रहा. 

महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा पर विवाद है. कांग्रेस ने तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने से इनकार किया है, इस पर  उन्होंने कहा कि RJD भ्रष्टाचारी पार्टी है और कांग्रेस भी. कांग्रेस आरजेडी की पिछलग्गू बन कर हमेशा रहेगी. उनके आपसी झगड़ों से हमें कोई मतलब नहीं है. अगली बार भी नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

हालांकि जेडीयू की सहयोगी बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इस पूरे मामले पर कहा कि शिवाजी के राज में औरंगजेब की बात करेंगे तो यही होगा. बीजेपी नेता ने कहा कि अबू आजमी जान बूझ के इस तरह की बयानबाजी करके लोगों की भावनाओं से खेलने की कोशिश करते हैं. उन्होंने अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड सही ठहराया और कहा है कि अबू आजमी को निलंबित करना बिल्कुल सही फैसला है.

अबू आजमी का क्या था बयान?

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बीते सोमवार को औरंगजेब की तारीफ की थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बनी. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. औरंगजेब के समय में धर्म की नहीं, शासन की लड़ाई थी. हिंदू-मुसलमानों की लड़ाई नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: गोपालगंज में धीरेंद्र शासत्री के कार्यक्रम से पहले धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों की साजिश