Prashant Kishor News: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बीपीएससी छात्रों के समर्थन में 48 घंटे से अधिक समय से आमरण अनशन पर हैं. शनिवार की शाम साढ़े आठ बजे पटना के मेडिवेरसल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर अविनाश ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें डिहाइड्रेशन हो रहा है. हम लोगों ने उन्हें 2-3 लीटर पानी पीने की सलाह दी है. साथ ही ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
प्रशांत किशोर के गले में खराश- डॉक्टर अविनाश
डॉक्टर अविनाश ने बताया कि उनके गले में थोड़ा खराश है, जिसके लिए हमने उन्हें गार्गलिंग करने को कहा है. बाकी उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है. दरअसल आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप किया गया है. प्रशांत किशोर ने डॉक्टर को बताया कि उनके गले में खराश है.
डॉक्टर ने कहा कि प्रशांत किशोर को डिहाइड्रेशन हो रहा है और उन्हें पानी लगातार पीना चाहिए. उनका शुगर लेवल भी कम है, हालांकि अभी वह नॉर्मल है डॉक्टर का करना है कि ठंड में लगातार बैठना या सोना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
एडीएम ने प्रशांत से धरना खत्म करने का किया था आग्रह
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पटना जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस ने प्रशांत किशोर से धरना खत्म करने का आग्रह किया था. हालांकि अधिकारियों की ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और उन्हें वापस लौटना पड़ा था. उनका कहना है कि जब तक सीएम छात्रों से मिलने के लिए तैयार नहीं होंगे, तब तक उनका आमरण अनशन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि क्या सीएम के पास बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने का समय नहीं है. पीके ने कहा कि अब यहां से वापस जाना मेरे लिए संभव नहीं है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने गोपालगंज काे दी 140 करोड़ की योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर हैं मुख्यमंत्री