Jamui Sand Mafia: जमुई के बरहट थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध रूप से किउल नदी से बालू उठा रहे ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में अपर थाना अध्यक्ष महेश सिंह बाल-बाल बच गए. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद बालू माफिया अपने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के साथ मौके से फरार हो गए.

वाहन छोड़कर भाग निकले बालू माफिया

इस दौरान पुलिस जवानों ने खदेड़कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि उसका चालक भी वाहन छोड़कर भाग निकला. घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में मलयपुर और जमुई थाना की पुलिस ने मनिअड्डा, दौलतपुर समेत कई स्थानों पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू की. बताया जाता है कि मलयपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि पतौना नदी घाट क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. पुलिस टीम सुबह 9 बजे घाट पर पहुंची, जहां कुछ लोग अवैध तरीके से बालू निकालते पाए गए.

जब पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा तो पुलिस पर फायरिंग कर दी गई और मौके से सभी माफिया फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की बात कही. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन मौके पर पहुंचे और अपराधियों को धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी. मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही कुछ नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

9 से 10 राउंड की गई फायरिंग

वहीं एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मलयपूर थाना अंतर्गत पतौना घाट पर सशस्त्र बलों के जरिए छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी  के दौरान 7-8 अवैध बालू उत्खनन ट्रैक्टरों को पुलिस ने घेराबंदी की गई. इसी क्रम में बालू माफिया ने 9 से 10 राउंड की फायरिंग की. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए पांच राउंड फायरिंग की. इस क्रम में सभी अपराधियों को खदेड़ा गया. अवैध बालू उत्खनन में लगे एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: '15 साल की पुरानी गाड़ी नहीं चलेगी', तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने दिखा दिया आईना