जमुई: बिहार के जमुई में लड़की की एक गलती से दरवाजे पर लगी बारात लौट गई. मामला जिले के सिमुलतला का है. बारात झारखंड से आई थी लेकिन बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा. घटना 14 मार्च का है लेकिन अब जाकर सामने आया है. सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शादी थी. लड़की के स्वजन सहित शादी करने आए बाराती पक्ष के लोगों में मायूसी छा गई.


बताया गया कि 13 मार्च को शादी होनी थी, लेकिन किसी कारण 14 मार्च को तय हुआ. शादी की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. रात 11 बजे के आसपास बारात भी झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव के गुलजार मोहल्ला से पहुंच गई. गीत बच रहे थे और डीजे पर लोग डांस भी कर रहे थे. खाने-पीने की तैयारी थी. लोगों में खुशी थी. अचानक लड़की पक्ष के स्वजनों को जानकारी मिली कि दुल्हन अपने रिश्ते में लगने वाले भाई के साथ फरार हो गई है.


मौके पर पहुंची पुलिस


जानकारी होने के बाद सिमुलतला थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस दुल्हन लेकर भागे युवक की मां को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. बताया गया कि लड़की और लड़के के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर पहले भी परिजनों के बीच विवाद हो चुका है. मामला थाने और कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट में परिवाद के अलावा थाने में भी मामला दर्ज हुआ. बाद में आपसी सहमति के आधार से मामला खत्म कर लिया गया था.


खाली हाथ बाराती, सदमे में लड़की के परिजन


इधर, शादी के दिन लड़की के फरार हो जाने के चलते एक तरफ जहां बारातियों को लौटना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर लड़की के परिजनों को सदमा लग गया. इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई केस या शिकायत दर्ज करने की बात सामने नहीं आई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Acid Attack: सोई थी पत्नी, देर रात पति ने उठकर डाल दिया तेजाब, महिला का चेहरा जला, आरोपी गिरफ्तार