बेतिया: भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं के डांस का एक वीडियो हथियार के साथ वायरल हो रहा है. 'रंगदार जिला बेतिया हो...' गाना बज रहा है और हाथ में खिलौने की तरह हथियार लेकर दो नर्तकियां डांस कर रही हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बिहार के बेतिया का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रही दोनों नर्तकियों के हाथों में एक-दो नहीं बल्कि पांच से अधिक अवैध हथियार हैं. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति नाचने वाली लड़कियों के हाथ में हथियार दे रहा है.


यह वीडियो मझौलिया थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को फेसबुक पर सेनुवरिया गांव के लफंगा बाबू नामक प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. रविवार (29 अक्टूबर) को सबदर हुसैन नामक व्यक्ति ने इसे शेयर किया है. इसके पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो काफी तेजी से वायरल होने को लेकर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.



पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रही है घटना


पुलिस की कार्रवाई के बावजूद सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और डांस करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर इस तरह के मामले में पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथ में हथियार लहराते हुए इन दोनों लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक साथ इतने हथियार हैं और गलती से गोली चल जाए तो किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि हथियार असली हैं या नकली.


एसपी ने कहा- वीडियो की जांच के बाद होगी कार्रवाई


इस पूरे मामले में बेतिया के एसपी डी अमरकेश ने बताया कि हथियार के साथ कुछ लड़कियों के डांस करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Watch: बिहार में स्टेज तोड़ डांस के बाद देखें ट्रक वाला वीडियो, यूजर्स बोले- 'ना छेड़खानी का डर, ना पंडाल का खर्च...'