हाजीपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के चुनावी क्षेत्र राघोपुर में इन दिनों ऐसा लग रहा है कि राइफल और पिस्टल से बात होती है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है. निर्माणाधीन मकान का छज्जा निकालने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. बातों-बातों में विवाद बढ़ा और गोली-बंदूक निकल गई. इतना ही नहीं बल्कि फायरिंग भी की गई.


आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से हथियार का प्रदर्शन और फायरिंग की घटना हुई है. हालांकि जो वीडियो सामने आया है उसमें एक पक्ष फायरिंग कर रहा है तो दूसरे पक्ष ने इसका वीडियो बनाया है. घटना दो दिन पहले सोमवार (18 सितंबर) की बताई जा रही है. अब वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी फरार हो चुके हैं.



राघोपुर के तेरसिया गांव का है मामला


दरअसल पूरा मामला राघोपुर दियारा के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव का है. इस घटना में गोली लगने से कोई व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ था, लेकिन मारपीट की घटना में कुछ लोग जख्मी हुए थे जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया था. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति के हाथ में राइफल है दूसरे के हाथ में पिस्टल है. मुन्ना राय और मनीष राय पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि राघोपुर के दियारा इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक व्यक्ति हाथ में राइफल लिए हुए है. एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल है. हम लोगों ने वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी फरार चल रहे हैं. मकान का छज्जा निकालने को लेकर विवाद हुआ था.


यह भी पढ़ें- Patna Kidnapping: पटना में कॉमर्स कॉलेज की छात्रा का अपहरण हुआ या मामला कुछ और? मोटिव तलाश रही पुलिस