IAS Officers Transferred: बिहार सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र ग्रामीण कार्य विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. बिहार मानव अधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. वहीं कला संस्कृति विभाग के सचिव दया निधि पांडे को अगले आदेश तक अपर सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है.
कला संस्कृति समेत कई सचिवों का हुआ ट्रांसफर
वहीं दया निधि पांडे की जगह पर अब प्रणव कुमार को अगले आदेश तक कला संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है. वे गृह विभाग के सचिव, कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक, सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त और बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम, पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे, जबकि सीमा त्रिपाठी को राज्य मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है.
1995 से 2009 बैच तक के अधिकारी हैं शामिल
इन अधिकारियों में आईएएस अधिकारी बी राजेंद्र 1995 बैच के, आईएएस अधिकारी राजेश कुमार 2001 बैच के, आईएएस अधिकारी दयानिधान पांडेय 2006 बैच के, आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार 2008 बैच के, आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह, और आईएएस अधिकारी सीमा त्रिपाठी 2009 बैच के अधिकारी हैं.
बता दें कि बिहार सरकार अपने कामों में पारदर्शिता लाने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों की फेरबदल करती रहती है. माना जा रहा है कि इन बदलावों से राज्य की प्रशासनिक कार्यशैली में सुधार आएगा और सरकारी कामकाज में तेजी आएगी. राज्य सरकार के इस फैसले की राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा भी खूब होती है. बता दें कि विपक्ष ट्रांसफर पोस्टिंग पर अक्सर सवाल खड़े करता रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार में राजनीतिज्ञों का परिवार भी सुरक्षित नहीं, नवादा में JDU नेता के भाई और पुत्र पर जानलेवा हमला