Student Suicide in Kota: बिहार के गया जिले के एक 18 वर्षीय छात्र ने कोटा में किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पीड़ित छात्र आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का यह इस माह चौथा मामला है. छात्र द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की जानकारी मंगलवार (15 अगस्त) रात को मिली.


महावीर नगर इलाके में रहता था छात्र


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखा है. छात्र के अभिभावकों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मृतक की पहचान वाल्मीकि प्रसाद के तौर पर की गई है. वह एक कोचिंग संस्थान में पिछले अकादमिक सत्र से आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और महावीर नगर इलाके में एक कमरे में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था.


मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट


महावीर नगर पुलिस थाने के अधिकारी परमजीत पटेल ने बताया कि छात्र ने मंगलवार को कमरे में एक लोहे की रॉड से फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि छात्र को अंतिम बार सोमवार शाम को देखा गया था. उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.


जनवरी से अब तक ऐसे मामलों की संख्या 20


कोटा में इस महीने की शुरुआत में कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वाले आईआईटी-जेईई के दो तथा एनईईटी-यूजी के एक उम्मीदवार ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक ऐसे मामलों की संख्या 20 हो गई है. पिछले वर्ष यहां आत्महत्या के 15 मामले सामने आए थे.


सुशील कुमार मोदी ने किया था ट्वीट


बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार को कोई प्रभावी व्यवस्था विकसित करनी चाहिए. बीजेपी सांसद ने इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि का राज्यसभा में विशेष उल्लेख करते हुए सरकार से उच्च शिक्षण संस्थानों में काउंसिलर्स नियुक्त करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें- Bihar Good News: रग्बी फुटबॉल टीम में सुपौल की बेटी का चयन, परिवार में खुशी, 29 खिलाड़ियों में छठे स्थान पर अंशु