Lok Sabha Elections 2024: मुंगेर लोकसभा का रण सज गया है और पावर सेंटर मोकामा बना हुआ है. दरअसल जो सियासी आग इस वक्त बाढ़ से लेकर मुंगेर तक लगी हुई है उसमें चर्चा बाहुबलियों की हो रही है. एक तरफ जहां एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. एनडीए वर्सेस इंडिया की लड़ाई में ललन सिंह जहां कमजोर नजर आ रहे थे वहीं पैरोल पर बाहुबली अनंत सिंह की एंट्री ने पूरा समीकरण ही बदल दिया.


मोकामा में अनंत सिंह का रोड शो


बाहुबली नेता अनंत सिंह ने गुरुवार (09 मई) को मोकामा के टाल इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान अनंत सिंह का जो अंदाज था, वो साफ दिख रहा था. बिहार के छोटे सरकार पांच दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ चल रहे थे. अनंत सिंह मोकामा बाढ़ के इलाकों में घूम रहे थे. जगह-जगह पर लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे. जैसे-जैसे यह कारवां आगे बढ़ा वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी.


वहीं टाल के खलिहान में जब बाहुबली अनंत सिंह का काफिला उतरा तो जन सैलाब दिखने लगा. अनंत की लोकप्रियता इतनी रही की टाल की दो बच्चियों ने अपने छोटे सरकार से ऑटोग्राफ मांग लिया. चश्मा लगाकर गाड़ी से उतरे अनंत सिंह दोनों बच्चियों के पास पहुंचे और अपने अंदाज में एक मुस्कुराहट के साथ बच्चियों के ऑटोग्राफ की मुराद पूरी कर दी. ऑटोग्राफ के बाद बच्चियों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर अनंत अपने खाफिले के साथ आगे बढ़ गए.


सड़कों पर उमड़ी लोगों की उमड़ी भीड़


अनंत की झकल और अपने छोटे सरकार के इंतेजार में बच्चे, बुढ़े, महिलाएं और नौजवान सब सड़क किनारे खड़े थे. अनंत सबका अभिनन्द करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. टाल इलाके के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग अनंत सिंह का इंतजार कर रहे थे. बदौर चौक पर जेसीबी से अनंत सिंह के ऊपर फूलों की बारिश की गई. इसके बाद अनंत का पैदल मार्च बदौर गांव के लिए शुरू हुआ इसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अनंत के पैदल रोड शो में अनंत सिंह जिंदाबाद, छोटे सरकार जिंदाबाद के खूब नारे लगे.


रोड शो के बाद एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अनंत सिंह ने लालू और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा के चुनावी माहौल पर कहा, "हम सिर्फ घूम रहे हैं बाकि जनता तय करेगी. 5 साल पर हम आए हैं, जनता जहां बुला रही है वहां जा रहे हैं. मोकामा बाढ़ की जनता से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है."


'चुनाव से हमको कोई मतलब नहीं है'


लोकसभा चुनाव पर अनंत सिंह ने कहा कि हम अपने काम के लिए आए हैं, चुनाव से हमको कोई मतलब नहीं है. ललन सिंह के लिए वोट मांगने पर कहा कि हम अपना घूम रहे हैं किसी के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं. हम अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं. वहीं, नीतीश की तारीफ में अनंत सिंह ने कहा कि खूब काम हो रहा है. लालू यादव ने न रोड बनवाया ना बिजली दी. अब तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि हमने नीतीश कुमार से नौकरी दिलवाई तो अपने मां बाबूजी के शासन में क्यों नहीं दिलवा दी नौकरी.


नीतीश और लालू में कौन बेहतर है, इस पर जवाब देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि लालू यादव कुछ दिन और रह जाते तो बिहार नहीं रहता. रोड नहीं बनाया ये कहकर की एक्सीडेंट हो जाएगा। बिजली नहीं दिया ये कहकर की करंट लग जाएगा, सब बिहार बर्बाद कर दिया. परोल के बाद न्याय की उम्मीद पर बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि ये सब जज लोग का काम होता है. कानूनी बात पर हमको कुछ नहीं कहना है. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: मतदान करो और मूवी देखो, वोट करने वालों को सिनेमा टिकट में 50% की छूट, पटना जिला प्रशासन की पहल