Swati Mishra father Joined BJP: प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा अपने समर्थकों के साथ शनिवार (17 मई) को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा आरजेडी के पूर्व प्रदेश महासचिव हरिवंश पासवान एवं पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को सदस्यता दिलाई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं ने बीजेपी का 'कमल' थाम लिया है.
स्वाति मिश्रा 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाने से फैमस हुईं थीं. पीएम मोदी ने भी उनके गाने की प्रशंसा की थी. अब उनके पिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चर्चा है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे और स्वाति मिश्रा पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेंगी.
पिता के बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वाति मिश्रा ने कहा कि ये मेरे लिए स्वभाग्य की बात है कि जिसके नेतृत्व में इतने बड़े-बड़े फैसले लिए गए, जो कभी नहीं हुआ था, उन्होंने कर दिखाया. ऐसे पीएम की पार्टी को मेरे पिता ने जॉइन किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए मेरी तरफ से जो भी हो पाएगा हम अपना पूरा सहयोग करेंगे.
आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा मूल रूप से छपरा जिले की रहने वाली हैं. वह मुंबई में रहकर अपना करियर बना रही हैं. वह राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत वायरल होने के बाद चर्चा में आई थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा के गाने को ट्वीट कर राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं. जिसके बाद स्वाति की गायकी चर्चा का विषय बन गई थी.
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है, जिसके मद्देनजर तमाम पार्टियों में नए लोगों के आने और कईयों के पार्टी बदले का दौर जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के दो नेताओं खास कर यादव जाति से आने वाले विनोद यादव का बीजेपी में शामिल होना आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Poltics: 'नौकरी रोजगार खा गए, पलटू और गप्पू दोनों धोखेबाज रजऊ', पटना में RJD का पोस्टर वार