Bihar Vidhan Sabha Floor Test: बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. बिहार विधानसभा में सोमवार (12 फरवरी) को नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार फ्लोर टेस्ट में सफल रही. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद ने फ्लोर टेस्ट के दौरान एनडीए के साथ जाने को लेकर कहा कि कि कुछ लोगों के साथ भेदभाव हुआ. हमारे साथ भेदभाव हुआ. जो भी चीजें हुई वो सबके सामने है, मीडिया के सामने है. किसी से कोई बात छिपी नहीं हुई है. आपने आरजेडी को धोखा दिया है, इस सवाल के जवाब में चेतन आनंद ने कहा कि सबको बुलाया गया था लेकिन ये तो पता नहीं था कि अंदर रहना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुएं में बहुत पानी है सबको पिलाएंगे.


विश्वास मत के समर्थन में सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) ने पाला बदलते हुए सत्ता पक्ष के लिए वोटिंग की. नीतीश के पक्ष में वोटिंग को लेकर उन्होंने खुलासा भी किया.


तेजस्वी यादव के घर चला रातभर ड्रामा


रविवार देर रात चेतन आनंद तेजस्वी यादव के आवास पर ही थे. तेजस्वी यादव के घर पर क्रिकेट खेलते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. बाद में रात को ही नाटकीय ढंग से परिजनों की शिकायत पर पुलिस उन्हें खोजने आई थी. बताया गया कि चेतन आनंद के छोटे भाई ने पुलिस में उनके अपहरण किए जाने को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद चेतन की पुलिस खोजबीन कर रही थी. पुलिस की टीम रात में ही तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी और चेतन को वहां से लेकर गई थी. 


'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है'


आरजेडी नेता चेतन आनंद ने तेजस्वी के घर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी. चेतन ने उसके बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी किया था. जिसमें लिखा था कि ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है. सभी को पिलाना है. बहरहाल नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार विश्वास मत जीतने के बाद पूरी तरह से सुरक्षित है. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. वहीं, बीजेपी के नंदकिशोर यादव स्पीकर बनेंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar Floor Test: 'हवा हवाई किला बनाने दीजिए', फ्लोर टेस्ट के बाद प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला