सहरसा: सहरसा में प्रखंड मुख्यालय के महारस पंचायत के खुरासान गांव के कई वार्ड इस दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. इंसानों के भोजन साथ ही पशुओं के लिए चारा का संकट उतपन्न हो गया है. पशुओं के लिए रखा गया चारा पानी में डूब गया है. ऐसे में बाढ़ की वजह से घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने वाले पशु पालक मवेशियों का पेट नहीं भर पा रहे हैं. बता दें कि खुरासान गांव के वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बाढ़ के पानी से घिरे होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है.

बता दें कि लोग घर में बने मचान के सहारे जीने को विवश हैं. सबसे विकट परिस्थिति पशु पालकों के लिए बनी हुई है क्योंकि पशुओं के लिए चारा नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग बाढ़ के पानी में आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. उन लोगों के जाने आने के लिए कोई साधन नहीं है. वे पशु चारा के लिए प्रत्येक दिन जान जोखिम में डालकर सड़क पर बहते पानी के बीच से आवाजाही करते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

इधर, मुख्य मार्ग पर कोशी के तेज बहाव की वजह से कई जगहों पर सड़क संपर्क भंग होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई जगह लोग जुगाड़ नाव के सहारे आवाजाही कर रहे हैं. वहीं, वार्ड संख्या-9 में लोगों ने चंदा कर चचरी पुल बनाया है. उनका कहना है कि सरकार और अंचल प्रशासन की तरफ से अबतक नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में हमलोग खुद चंदा कर चचरी पुल बनाकर आवागमन कर रहे हैं.