पूर्णिया जिले में कसबा के सुभाष नगर गांव में शुक्रवार को पांच लोगों की कारी कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. बताया जाता है कि परिवार के चार सदस्य अपनी बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और सभी डूब गए.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है. यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई जब कुम्हार टोली निवासी नौ वर्षीय गौरी कुमारी नदी में डूबने लगी. उसे बचाने के लिए सबसे पहले उसका भाई सन्नी पानी में कूदा, लेकिन वह भी डूबने लगा. यह देख उसकी मां सुलोचना देवी, भाई सचिन और शेखर भी एक के बाद एक नदी में कूद गए और डूबने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये घटना अवैध मिट्टी खनन से बने गहरे गड्ढे के कारण हुई है.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि "आज शाम हमें सूचना मिली कि कस्बा अनुमंडल में कारी कोसी नदी के पास गौरी नाम की एक बच्ची खतरे में है. उसे बचाने के प्रयास में चार और लोग मदद के लिए गए, जिससे कुल पांच लोग मारे गए. अब तक हमें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पांचो की मौत हो गई है."
डीएम ने कहा कि "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका उचित संस्कार और रीति-रिवाज से पालन हो. इसके साथ ही, हम उनके परिवारों को आपदा राहत उपायों के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे ताकि इस दुख की घड़ी में उनकी मदद की जा सके."
गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पांचों शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद चार शवों को बरामद किया गया. मृतकों की पहचान सुलोचना देवी 30 साल, गौरी कुमारी 9 साल, शेखर कुमार 21 साल, सचिन कुमार 18 साल और करण कुमार 21 साल के रूप में हुई है. एक शव की तलाश अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: RJD नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र में हुई FIR