Children Drowned In Sone River: आरा के सहार में सोन नदी में छठ के तीसरे दिन गुरुवार (07 नवंबर) को पांच बच्चे डूब गए. इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है. वहीं दो बच्चियों का गंभीर हालत में सहार रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव की सोन नदी की है. 

एक परिवार के थे सभी बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार अंधारी निवासी बबन सोनी के पुत्र संतोष सोनी के घर छठ करने के लिए उनके साला इमादपुर निवासी सुरज सोनी और रविंद्र सोनी का परिवार आया हुआ था. गुरूवार के दिन लगभग ग्यारह बजे संतोष सोनी की तेरह वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, दस वर्षीय तनु कुमारी, नौ वर्षीय छाया कुमारी, इमादपुर निवासी सुरज सोनी की तेरह वर्षीय प्रिया कुमारी, नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी के दस वर्षीय पुत्र गोलु कुमार सोन नदी में नहाने चले गए.

नहाने के दौरान गोलु कुमार डुबने लगा, जिसे प्रिया कुमारी बचाने के लिए गई. उसके बाद वो भी डुबने लगी. इसके बाद छाया, तनु और गुड़िया कुमारी ने बचाने के प्रयास किया. इसी बीच पांचों बच्चे डुबने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने गुड़िया, तनु, छाया और प्रिया को बाहर निकाला, जिसमें छाया और प्रिया की मौत हो गई. वहीं गुड़िया और तनु को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जबकि एक बच्चे गोलु की खोजबीन जारी है. 

घटना के बाद परिवार में कोहराम

वहीं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पिरो एसडीपीओ के के सिंह, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार दाल बल से घटना स्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण सोन नदी में शव की खोजबीन में लगे रहे. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नियुक्ति मैन और 2025 का सत्ताधीश...', तेजस्वी यादव के जन्मदिन से पहले पटना में लगा पोस्टर