Flood in Falgu River: बिहार में मानसून की दस्तक के साथ ही जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही भारी बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. खासकर गया जिले में दो दिन की झमाझम बारिश के चलते फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.
नदी का पानी सैलाब बनकर बहने लगा, जिससे पूर्वी तट पर कई लोग फंस गए. स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रशासन ने NDRF की टीमों को मौके पर तैनात किया और बोट के जरिए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
फल्गु नदी की दोनों सहायक नदियां उफान पर तेज बहाव से फल्गु नदी की दोनों सहायक नदियां- महात्मा नदी और लोकायिक नदी भी उफान पर आ गई हैं. जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पटना जिले के दनियावां प्रखंड में तीन स्थानों और फतुहां प्रखंड में दो जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. इसके चलते कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए हैं और धान की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. कई एकड़ में बिचड़ा डूब गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
झुग्गी-झोपड़ियों में घुसा पानी बारिश का असर सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं है, बल्कि निचले इलाकों में बसे लोगों की जिंदगी भी अस्त-व्यस्त हो गई है. झुग्गी-झोपड़ियों में पानी घुस गया है, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर मौके पर विशेष टीम भेजने की तैयारी में है. दनियावां और फतुहां की स्थिति देखने के लिए आदेश मिलने पर विशेष टीम वहां भेजी जा सकती है, हालांकि यह क्षेत्र शहरी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर है और कवरेज में पूरा दिन लग सकता है.