रोहतास: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के एसपी सुशील कुमार (SP Sushil Kumar) का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है. पोस्ट के जरिए एसपी सुशील कुमार ने रोहतास की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- 'शेम ऑन यू रोहतास पुलिस'. सुशील कुमार ने जैसे ही यह लिखा उसके बाद रोहतास के पुलिस महकमे में खलबली मच गई.


क्या है पूरा मामला?


मामला रोहतास जिले के डेहरी से जुड़ा हुआ है. सोमवार (26 जून) को डेहरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ लोगों ने होटल के अंदर देह व्यापार का धंधा चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. बाद में होटल का घेराव भी किया. इसके बाद डेहरी थाने की पुलिस पहुंची. होटल के सामने प्रदर्शन कर रहे सात लोगों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए लोगों में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार के भाई सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता विनय कुमार (61 साल) भी थे.



जैसे ही विनय कुमार की गिरफ्तारी हुई तो आर्थिक अपराध इकाई के एसपी ने फेसबुक पर पोस्ट किया- 'शेम ऑन यू रोहतास पुलिस'. इसके साथ ही उन्होंने लगभग डेढ़ सौ शब्दों में अपनी पूरी बात बताई. लिखा कि मोहल्ले में संचालित एक होटल में वेश्यावृत्ति की शिकायत पर कुछ लोगों ने जब होटल का घेराव किया तो मामले में पब्लिक पिटिशन लिया गया. जिन-जिन लोगों ने होटल संचालक के करतूतों की शिकायत की पुलिस ने सभी शिकायतकर्ता को सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया.


मुख्यालय डीएसपी सरोज साह ने की पुष्टि


इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी सरोज साह ने पत्रकारों को बताया कि होटल में आकर बवाल और मारपीट करने के आरोप में होटल संचालक ने तीन लोगों पर केस किया है. वहीं पुलिसकर्मियों के काम में हस्तक्षेप करने के आरोप में भी एक दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. दूसरी एफआईआर में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार के बड़े भाई को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है.


बाद में एसपी ने डिलीट किया फेसबुक पोस्ट


फेसबुक पोस्ट के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. जिन सात लोगों को पुलिस ने पकड़ा था उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इसके बाद एसपी सुशील कुमार ने अपना फेसबुक पोस्ट भी डिलीट कर दिया. हालांकि उसके पहले एसपी का फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया था.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: नीतीश कैबिनेट का फैसला, अब शिक्षक बनने के लिए बिहारी होना जरूरी नहीं, नियमावली में बड़ा बदलाव