पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को निगरानी की टीम ने घूसखोर इंजीनियर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने इंजीनियर को लाखों रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. कार्रवाई पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राजेश कुमार के आवास में की गई है. दरअसल, आरोपी इंजीनियर ने अपने आवास में ऑफिस बना कर रखी थी, जहां वो इन सभी कामों को अंजाम देता था. मंगलवार को भी वो एक संवेदक से 80 लाख रुपए के भुगतान के एवज में लाखों रुपये घूस ले रहा था. हालांकि, आठ लाख घूस मांगे जाने की शिकायत संवेदक ने निगरानी से कर दी थी.

गिरफ्तारी के बाद घर की तलाशी

ऐसे में निगरानी की टीम ने पहले जाल बिछाया और फिर घूसखोर कार्यपालक इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इधर, गिरफ्तारी के बाद राजेश कुमार के आवास में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में सोने के जेवरात और कई कागजात बरामद किए गए हैं. इतनी अधिक जेवरात देख टीम हैरान रह गई. गहनों में सोने की अंगूठी, हार, चेन, कंगन व चांदी के बर्तन और लगभग छह सोने के सिक्के शामिल हैं.  

Bihar News: अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में बुलवाए डायलॉग, 'द ग्रेट खली' ने कहा- हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला

65 लाख रुपये कैश किए थे बरामद

बता दें कि घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते 18 दिसंबर को निगरानी की टीम ने मसौढ़ी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. अधिकारी के पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-7 स्थित आवास में छापेमारी में लगभग 60 लाख रुपए नकद मिले थे. जबकि लगभग डेढ़ किलो सोने-चांदी के गहने मिले थे.

इसके अतिरिक्त एफडी से संबंधित 12 के आसपास दस्तावेज और चांदी के तीन ईंट भी बरामद किए गए थे. विभाग के अधिकारी भ्रष्ट इंजीनियर की काली कमाई को देख भौच्चका रह गए थे. सोने-चांदी के गहने और ईंट देख वे सकते में आए गए थे. जानकारी अनुसार इंजीनियर ने पोस्ट ऑफिस में एक करोड़ का फिक्स डिपोजिट भी कर रखा है, जिसके कागजात बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ें -

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हुआ महंगा, दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग आज खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो पहले चेक कर लें रेट

Sushil Modi Love Story: सुशील मोदी को पहली नज़र में हुआ था क्रिश्चियन लड़की से प्यार, शादी के लिए हर हद से गुजर गए, जानिए लव स्टोरी