बिहार चुनाव: वोटिंग बूथ पर आपस में भिड़े CISF के जवान और वोटर, जवानों ने की लाठीचार्ज और फायरिंग
गांव वालों के मुताबिक लाइन में खड़ी एक महिला के ठीक से खड़े नहीं होने के कारण सीआईएसफ के जवान ने पहले डंडे से मारा और फिर लाइन से खींच कर बाहर कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष में बहस हुई और लाठीचार्ज किया गया.

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. पूर्णिया के 7 विधानसभा समेत 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी क्रम में पूर्णिया के बूथ संख्या-82 पर मतदाता और पुलिस बल के बीच झड़प हो गई. मामले को शांत करने के लिए बूथ पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज और फायरिंग की. वहीं, मौके से 3 मतदाता को हिरासत में ले लिया गया. झड़प की वजह से काफी देर तक मतदान बाधित रहा.
इधर, इस घटना से गांव वालों में आक्रोश हैं और उन्होंने मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है. मामले को बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गांव वालों के मुताबिक लाइन में खड़ी एक महिला के ठीक से खड़े नहीं होने के कारण सीआईएसफ के जवान ने पहले डंडे से मारा और फिर लाइन से खींच कर बाहर कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष में बहस हुई और लाठीचार्ज किया गया.
इस दरमियान 4 या 5 राउंड गोली चलने की बात ग्रामीण कह रहे हैं. इधर, सीआईएसएफ के डीएसपी ने मामले में फिलहाल कुछ कहने से मना कर दिया है. वहीं ज़िला प्रशासन की तरफ से मामले की जांच करने आए अधिकारी ने कैमरे पर साफ कह दिया ये मामला मेरे अंदर नहीं आता है. मैं गलती से आ गया हूँ.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पति के रोजाना दो लीटर दूध पीने और रेस्टॉरेंट नहीं ले जाने से परेशान पत्नी पहुंची थाने, कही यह बात
Bihar Election: पोलिंग ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत, सिंचाई विभाग में थे कार्यरत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















