'बिहार अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन बुधवार (17 सितंबर, 2025) की रात मोकामा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता के बीच कलम बांटा. मोकामा पूर्व विधायक अनंत सिंह का गढ़ है. जब तेजस्वी यादव पहुंचे तो हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुट गई. तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह का नाम लिए बिना हमला बोला.

Continues below advertisement

तेजस्वी ने लोगों से कहा, "मोकामा में लोग बंदूक बांटने का काम करते हैं, तेजस्वी मोकामा में कलम बांटने का काम करेगा. तेजस्वी नई राजनीति की शुरुआत करेगा. आप लोगों के बीच नई राजनीति की शुरुआत करने आए हैं. जब सरकार बनेगी तो हर किसी को जिसके पास डिग्री होगी उसको तेजस्वी नौकरी देगा." 

कलम बांटते हुए वीडियो को तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर (अब एक्स) हैंडल से भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है, "युवा अगर बेरोजगार है तो सत्ता गुनहगार है और इस गुनाह की सजा जनता तय करेगी!"

Continues below advertisement

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बताया चीटर मीटर

दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने बख्तियारपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर 'चीटर मीटर' (धोखाधड़ी करने वाले मीटर) है. लोग भारी-भरकम बिल से परेशान हैं और आर्थिक बोझ झेल रहे हैं, लेकिन सरकार उपभोक्ताओं की दिक्कतों की परवाह नहीं है." 

तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री भी धोखेबाज हैं, जो महागठबंधन की योजनाओं की नकल करते हैं. वे वही योजनाएं घोषित करते हैं जिन्हें हमने पहले प्रस्तावित किया था. यह थकी हुई और नकलची सरकार अब बेनकाब हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. हमारे पास एक दृष्टि है और हम सरकार बनाएंगे."

मोकामा में एक रोड-शो के दौरान वे घोड़े पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब राज्य में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी तो लोगों को रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और पलायन पर रोक लगेगी.