बिहार विधानसभा चुनाव (2025) का आज (मंगलवार) दूसरा चरण है. 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होनी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदान किया. वोटिंग के बाद इन सभी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदान के बाद कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव बना रहे हैं. हर चीज में कहीं न कहीं कमाई ढूंढते हैं. वे पदाधिकारियों की भी सूची बना चुके होंगे. जिसको मंत्री बनाने की बात कर रहे होंगे उससे भी पैसा लिए होंगे. उनकी यह सब आदत है. सच्चाई यही है कि महागठबंधन की सरकार की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. 14 नवंबर को एनडीए के पक्ष में सीटें आएंगी. कम से कम 160 सीटें मिलेंगी.

प्रशांत किशोर बोले-  'आज अगर चूके तो…'

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शिक्षा-रोजगार मिले और पलायन-भ्रष्टाचार बंद हो इसके लिए घर से बाहर निकल सभी लोग वोट करिए और अच्छे उम्मीदवार को चुनिए. बिहार की जनता से अपील कर कहा, "आज बिहार की जनता के लिए मौका है, आज अगर चूके तो अगले 5 साल फिर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन से जूझना पड़ेगा."

Continues below advertisement

उधर लोक गायिका एवं अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, "...मैंने मतदान कर लिया है. मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट डालती हूं. मैं चाहती हूं कि देश हित में जो काम हो उसमें मैं अपना योगदान दे सकूं... उम्मीद से ज्यादा मुझे लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला. 14 तारीख को जो भी होगा वो हम सभी के लिए मान्य होगा..."

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: 'घर में घुसकर मारेंगे', दिल्ली धमाके पर बोले अश्विनी कुमार चौबे, कहा- 'सनातन का...'