बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गहमागहमी तेज है. इस बीच टिकट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गाड़ी को घेरने की कोशिश की गई है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर शनिवार (11 अक्टूबर) को जमकर हंगामा हुआ. जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निकल करके अपने सरकारी आवास जा रहे थे, इसी दौरान उनके गाड़ी को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कई कार्यकर्ताओं ने घेरने की कोशिश की. ये कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके से आए थे और अपने समर्थकों के टिकट की मांग कर रहे थे.

Continues below advertisement

सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरीके से तेजस्वी यादव को भीड़ से निकालने की कोशिश की लेकिन उनके गाड़ी के सामने कार्यकर्ता आकर जमकर प्रदर्शन करने लगे और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. उसके बाद किसी तरीके से सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी यादव के गाड़ी को बाहर निकाला उसके बाद वह अपने सरकारी आवास गए.

RJD नेताओं के साथ लालू यादव की अहम बैठक

लालू प्रसाद यादव ने शनिवार (11 अक्टूबर) को आरजेडी के कई वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक की. टिकटों को अंतिम रूप देने के लिए राबड़ी देवी आवास पर इस बैठक में कई पूर्व मंत्री और सीनियर नेता शामिल हुए. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को अभी फाइनल रूप नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ सीटों पर मामला फंसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस गठबंधन में अभी भी अड़चन आ रही है क्योंकि मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) अधिक सीट की मांग कर रही हैं.

Continues below advertisement

बिहार में दो चरणों में मतदान

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. इस चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी. राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. वहीं, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है.