पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने उतरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेद्र सहवाग का जिक्र कर डाला. राजनाथ सिंह ने बिहार में चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन क्रिकेट में सचिन-सहवाग की 'सुपरहिट' सलामी जोड़ी की तरह है. आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है.

भागलपुर के कहलगांव की रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का विभाजन हुआ, विभाजन नहीं होना चाहिए. उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हो. हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का​ विभाजन हो, विभाजन के बाद वहां पर जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था.

हमने नागरिकता का कानून पास किया- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी ने ये संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में हमें स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा, हमारे जो भी अल्पसंख्यक उत्पीड़न के बाद वहां से भारत में आएंगे तो हम उन्हें भारत की नागरिकता देंगे और हमने नागरिकता का कानून पास किया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने जितने भी वादे किए, उन सबको पूरा किया. कहा था कि हमारी सरकार बनी तो कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएंगे. चुटकी बजाकर हमने समाधान किया. कहा था कि भव्य राम-मंदिर बनवाएंगे, अगर पूर्ण बहुमत में आये. वह बन रहा है.

यह भी पढ़ें-

बिहार चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, बेरोजगारों को हर महीने 1500, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ का वादा