पटना: बिहार में पहले चरण की मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को केंद्र स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्हें "थेथर" कहा है. उन्होंने कहा है कि थेथरलौजी करने वालों के विषय में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.


लालू यादव को लाज नहीं


सजायाफ्ता लालू यादव पर हमला करते हुए चौबे ने कहा, वो भ्रष्टाचार के आरोप में सजायाफ्ता हैं, भोग रहे हैं, फिर भी उन्हें "लाज" नहीं आ रहा है. वहीं, मंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सभी दावा कर रहे हैैं कि वो सरकार बना लेंगे, मगर इस बार फिर तीन चौथाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारी डबल इंजन की सरकार आगे भी बनी रहेगी क्योंकि विकास ही हमारा मुद्दा है.


दरअसल, ये तू-तू, मैं-मैं की लडा़ई लालू यादव के उस ट्वीट से शुरू हुई जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए एक कुर्सी का वीडियो डालकर लिखा है कि पलटूराम तक ये कुर्सी पहुँचा देना. इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और जमीर बेचा है.


अपने बच्चों का खयाल रखें लालू


वहीं, राजद सुप्रीमो के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव जी को अपने बच्चों का खयाल रखना चाहिए. उनके बच्चों ने ऐसा क्या किया था कि नीतीश कुमार जी को उनका साथ छोड़ना पड़ा. लालू ल-राबड़ी के पंद्रह साल के शासन का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, इनके बच्चों ने पंद्रह साल के शासन को भी देख कर कुछ नहीं सिखा. नीतीश कुमार के पास जाकर भी वही तुलना कर रहे हैं.