सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न हो गया है. चुनाव में 125 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है. सहरसा जिले की बात करें तो यहां से दो जदयू, एक बीजेपी और एक राजद प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया है. बिहार चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सहरसा जिले के सोनवर्षा विधानसभा से जदयू के रत्नेश सादा विजयी हुए. रत्नेश सादा को 67 हजार 530 मत प्राप्त हुए, वहीं महागठबंधन के तारणी ऋषिदेव जो कांग्रेस के उम्मीदवार थे उनको 53 हजार 798 मत प्राप्त हुए और वह दूसरे स्थान पर रहे.
सोनवर्षा विधानसभा से इस बार 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और इस सीट पर पर 01 लाख 67 हजार 690 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 1700 लोगों ने नोटा के पक्ष में वोट किया. सहरसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन की जीत हुई और उन्हें 01 लाख 03 हजार 199 मत प्राप्त हुए, वहीं लवली आनंद को 83 हजार 22 मत प्राप्त हुए जो राजद से प्रत्याशी थीं. सहरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 02 लाख 25 हजार 767 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 5304 हजार मतदाता ने नोटा का उपयोग किया. सहरसा से इस बार 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
वहीं, सिमरीबख्तियारपुर में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को करारा झटका लगा और वहां राजद के यूसुफ सलाउद्दीन की जीत हुई. वीआईपी के मुकेश सहनी को 73 हजार 731 मत प्राप्त हुए, जबकि राजद के यूसुफ सलाउद्दीन ने 75 हजार 201 मत प्राप्त करके सहरसा जिले में राजद की इज्जत बरकरार रखी. सिमरीबख्तियारपुर से इस बार 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और यहां 1406 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.
महिषी विधानसभा की बात करें तो यहां से राजद प्रत्याशी का खेल लोजपा के अब्दुल रज्जाक ने बिगाड़ दिया और राजद के प्रत्याशी गौतम कृष्ण की हार हो गयी. महिषी से जदयू के गूँजेश्वर साह को जीत मिली. उनको 66 हजार 125 मत प्राप्त हुए, वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण को 64 हजार 153 वोट मिले. महिषी में 03 हजार 05 मत नोटा के पक्ष में गया, यहां से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election Result: संजय राउत ने तेजस्वी को बताया 'मैन ऑफ द मैच', NDA सरकार की स्थिरता पर जताया संदेह Bihar Election: पूर्व CM उमा भारती ने कहा- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद