Bhojpur Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं और भोजपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और जेडीयू गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि जेडीयू ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया है. साल 2020 में मजबूत रही आरजेडी और सीपीआई (एम) को इस बार बड़ा झटका लगा है. जानिए नतीजे.

Continues below advertisement

भोजपुर जिले में बीजेपी का रहा दबदबा

भोजपुर जिले में बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत की और 5 सीटों पर जीत दर्ज की. जेडीयू ने भी 2 सीटों पर जीत हासिल की है.

Continues below advertisement

  • आरा: बीजेपी के संजय सिंह (टाइगर) ने सीपीआई (एम) के क्यूमुद्दीन अंसारी को 19,581 वोटों से हराया.

  • बरहरा: बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरजेडी के अशोक कुमार सिंह को 14,403 वोटों से हराया.

  • संदेश: जेडीयू के राधा चरण साह ने आरजेडी के दीपू सिंह को केवल 27 वोटों के बेहद करीबी अंतर से हराया. यह सीट इस चुनाव की सबसे रोमांचक सीटों में से एक रही.

  • शाहपुर: बीजेपी के राकेश रंजन (BJP) ने आरजेडी के राहुल तिवारी को 15,225 वोटों से हराया.

  • अगिआंव: बीजेपी के महेश पासवान ने सीपीआई (एम) के शिव प्रकाश रंजन को केवल 95 वोटों के अंतर से हराया.

  • तरारी: बीजेपी के विशाल प्रशांत ने सीपीआई (एम) के मदन सिंह को 11,464 वोटों से हराया.

  • जगदीशपुर: जेडीयू के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने आरजेडी के किशोर कुणाल को 18,193 वोटों से हराया.

इस चुनाव में सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि आरजेडी और वामपंथी दलों (CPI(ML)(L)) के कब्जे वाली तीन सीटें बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने छीन लीं.

विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम एक नज़र में

सीट का नाम विजेता पार्टी उपविजेता पार्टी जीत का अंतर
आरा अमरेंद्र प्रताप सिंह BJP क्यूमुद्दीन अंसारी CPI(ML)(L) 3,002
बरहरा राघवेंद्र प्रताप सिंह BJP सरोज यादव RJD 4,973
संदेश किरण देवी RJD विजयेंद्र यादव JD(U) 50,607
शाहपुर राहुल तिवारी RJD शोभा देवी IND 22,883
अगिआंव मनोज मंजिल CPI(ML)(L) प्रभुनाथ प्रसाद JD(U) 48,550
तरारी सुदामा प्रसाद CPI(ML)(L) नरेंद्र कुमार पाण्डेय IND 11,015
जगदीशपुर राम विशुन सिंह RJD श्रीभगवान सिंह कुशवाहा LJP 22,107

भोजपुर जिले में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने वामपंथी और आरजेडी के मजबूत गढ़ों में सेंध लगाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. संदेश (27 वोट) और अगिआंव (95 वोट) पर मिली करीबी जीत ने इस चुनाव के रोमांच को बढ़ा दिया है.