सारण: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर अमूमन साफ हो गई है. कई सीटों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं, जबकि कुछ सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. हालांकि, अब तक के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह बिहार में एनडीए की सरकार बनने की ओर इशारा कर रही है. लेकिन, बिहार के सारण में महागठबंधन उम्मीदवारों ने बाजी मारी है.

सारण के 10 विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां 7 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, जबकि 3 विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. सारण के ही परसा से लालू के समधी और जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय की हार हुई है.

जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों के परिणाम-

1. अमनौर से बीजेपी के मंटू सिंह ने हासिल की जीत.

2. छपरा से बीजेपी के सी.एन गुप्ता ने हासिल की जीत.

3. तरैया से बीजेपी के जनक सिंह ने हासिल की जीत.

4. बनियापुर से आरजेडी के केदारनाथ सिंह ने हासिल की जीत.

5. एकमा से आरजेडी के श्रीकांत यादव ने हासिल की जीत.

6. मांझी से भाकपा माले के सत्येंद्र यादव ने हासिल की जीत.

7. सोनपुर से आरजेडी के रामानुज राय ने हासिल की जीत.

8. गड़खा से आरजेडी के सुरेंद्र राय ने हासिल की जीत.

9. परसा से आरजेडी के छोटे लाल राय ने हासिल की जीत.

10. मढ़ौरा से आरजेडी के जितेंद्र राय हासिल की जीत.