बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी हैं. अब तक के रुझानों बिहार में एनडीए जबरदस्त तरीके से वापसी कर रहा हैं. इस बीच मनेर विधानसभा सीट को आंकड़े भी दिलचस्प बने हुए हैं. इस सीट पर अब तक 12 राउंड की काउंटिंग हो चुकी हैं जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के बाई बीरेंद्र 16498 वोटों से आगे चल रहे हैं.  

Continues below advertisement

मनेर सीट पर राजद के भाई वीरेंद्र और लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से जितेंद्र यादव के बीच मुख्य मुकाबला हैं लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुसार आरजेडी के भाई वीरेंद्र को 47051 वोट मिले हैं जबकि जितेंद्र यादव दूसरे नंबर हैं, उन्हें 30553 वोट मिले हैं. 

राजद के भाई वीरेंद्र ने बनाई बढ़त

मनेर विधानसभा सीट पर हर राउंड के साथ जीत का अंतर बढ़ता चला जा रहा है. अब तक एलजेपी और राजद के बीच वोटों का अंतर जितना बढ़ गया है उससे एक बार फिर से यहां राजद की जीत तय मानी जा रही हैं. हालांकि अभी यहां 28 राउंड की काउंटिंग होनी हैं ऐसे में कुछ भी कहना थोड़ा जल्दबाजी होगा. 

Continues below advertisement

तीन बार चुनाव जीत चुके हैं भाई वीरेंद्र

भाई वीरेंद्र मनेर विधानसभा सीट से तीन बार साल 2010, 2015, 2020 में विधायक रह चुके हैं और चौथी बार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. ये विधानसभा सीट काफी अहम सीट मानी जाती हैं और पटना जिले में आती हैं. इस सीट पर काफी समय से राष्ट्रीय जनता दल का दबदबा रहा है. 

भाई वीरेंद्र राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं. इस सीट पर यादव मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं जो किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करते हैं. यादवों के अलावा यहां राजपूत और पासवान जाति के मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में हैं. 

बिहार चुनाव को लेकर हुई 12 बजे तक की काउंटिंग में राज्य की 243 सीटों में से एनडीए 189 सीटों पर आगे चल रही हैं जबकि आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.