पटना: एनडीए के तमाम अटकलों पर लगा विराम, जेडीयू के राष्ट्रीय अद्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व में ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेन्स कर एनडीए ने ना सिर्फ सीटों का ऐलान कर दिया बल्कि उन तमाम कयासों पर भी लगाम लगा दी है जिनमें पार्टी के आपसी दरार की चर्चाएं गर्म थीं, इस प्रेस कांफ्रेन्स में जेडीयू और बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल थे.इस प्रेस कांफ्रेन्स की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने की

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा

मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा, कि बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी नीतीश कुमार के साथ पूरे बिहार का विकास हुआ है. 15 साल में एनडीए सरकार ने बदहाल बिहार को खुशहाल बिहार बनाया है।जेडीयू से हमारा अटूट बन्धन है, हम लोजपा नेता राम विलास पासवान का सम्मान करते हैं. मगर बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं, और एनडीए में वहीं रहेंगे जो नीतीश कुमार के साथ हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही ये बातें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, " हम लोगों का गठबंधन एनडीए है, इसमे बातचीत हो चुकी है. हमलोगों में बातचीत पहले ही हो चुकी है. जेडीयू को 122 सीटें, इसके अन्तर्गत हम पार्टी को 7 सीट दी गयी. भाजपा को 121 पार्टी जिसके अन्तर्गत वी आई पी पार्टी को ये सीट देंगे. जहां तक सीटों की बात है तो सीटों की सूची भी रिलीज कर दी जायेगी. बहुत सारे लोगों के द्वारा बेवजह बहुत बातें की जाती हैं मैं उन्हें मह्त्व नही देता हूं. हमसे पहले भी 15 साल दूसरे लोगों को मौका मिला,कहां कोई विकास का काम हुआ,क्या हालत थे बिहार के. हमने हमेशा कहा न्याय के साथ विकास जरुरी है. मेरी कोई रुचि नही कौन क्या बोलता है. राम विलास पासवान से हमारा पुराना लगाव है वो जल्द स्वस्थ्य हों.साथ हीं ये भी कह डाला कि पासवान जी राज्यसभा कैसे पहुंचे, विधान सभा में दो सीट हीं हैं, गये तो हमारे मदद से. लोक सभा चुनाव में हम लोगों ने कितना प्रचार किया उनलोगों के लिये, अब कोई क्यों बोलता हैं क्या कहा जाये."

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का बयान

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बातों की शुरुआत करते हीं कहा कि एनडीए मे वही रहेगा जो नीतीश कुमार को स्वीकार करेगा. बिहार के नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, और ये आज का सम्बन्ध नही है. बीजेपी,जेडीयू ,हम, वी आई पी, पार्टी साथ है,सिर्फ यही 4 दल प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीतीश कुमार आज भी और चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. कहीं कोई कंफ्यूजन में ना रहे.अगर राम विलास पासवान स्वस्थ्य रहते तो ये परिस्थिति नही होती. इस ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस ने बिहार में एनडीए की तस्वीरों को साफ कर दिया है अब देखना ये है कि ये चुनावी दोस्ती क्या रंग लाती है.