पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होना है. 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में इन 17 जिलों के कुल 94 सीटों के लिए एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार की टक्कर होगी. महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव और उनके भाई पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव सहित राज्य के 27 विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.


एनडीए की 50 मौजूदा सीटों पर बीजेपी, जेडीयू की प्रतिष्ठा भी दांव पर है


बिहार विधान सभा में एनडीए में सरकार के लगभग आधा दर्जन मंत्रियों सहित कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है. एनडीए के 50 मौजूदा सीटों पर बीजेपी और जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण में एनडीए में बीजेपी सबसे अधिक 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है इनमें बीजेपी की राजद के साथ 27 सीटों पर सीधे टक्कर है, वहीं बीजेपी, कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर और माकपा के साथ एक भाकपा के साथ दो और माले के साथ दो सीटों पर मुकाबला कर रही है, इसी तरह जेडीयू अपनी 43 सीटों में सबसे अधिक राजद के साथ 25 सीटों पर मुकाबला कर रही है.


2015 विधानसभा में किसने कितंनी सीटें जीती


बिहार विधान सभा के 2015 के चुनाव में आरजेडी ने 33 सीटें जीती थीं वहीं जेडीयू ने 30 सीटें जीती थी और बीजेपी ने 29 सीटें जीती थी तो कांग्रेस ने सिर्फ 7 सीटें जीती थी और एलजेपी के खाते में 2 सीटें आयी थीं, भाकपा माले ने एक सीट जीती थी और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीता था.