पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में करेंगे रैलियों का आगाज. इन रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे शामिल. प्रधानमंत्री की रैली के ठीक पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर ट्वीट र राजनीति का पारा बढ़ा दिया है जहां एक ओर जेपीके नेता सफाई देते नहीं थक रहे कि एलजेपी अब एनडीए से अलग है वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार एलजेपी को बीजेपी की बी टीम कहकर हमलावर हो रही है.इन सबके बीच लगातार विवादों को हवा दे रही है चिराग पासवान की ट्वीट.प्रधानमंत्री की रैली के ठीक पहले आज चिराग पासवान ने एक और ट्वीट किया.
चिराग ने ट्वीट कर लिखा
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय @NitishKumar जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।आदरणीय@AmitShah जी के भी कह देने के बाद कि @LJP4India बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है,नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई।अभी और प्रमाणपत्र चाहिए।आदरणीय@narendramodi जी का स्वागत है.
ट्वीट के जरिए ये सवाल उठा रहे हैं चिराग
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बिहार में किया और फिर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा नीतीश कुमार का इंतज़ार आज ख़त्म हो जाएगा.अमित शाह के बाद भी प्रमाण पत्र के लिए तरस रहे है नीतीश कुमार.चिराग़ ने पहले ही प्रधानमंत्री को बोल दिया की गठबंधन धर्म निभा रहे है प्रधानमंत्री. 5 साल नीतीश ने क्या किया यह बात भी नीतीश को बताना चाहिए. नीतीश कुमार की उपलब्धि खुद की नहीं. अपने राजनैतिक गुरु लालू के नाम का डर दिखा कर वोट लेना चाहते हैं.
चिराग के सवाल पर जेडीयू ने किया पलटवार
चिराग पासवान के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा चिराग पासवान की स्थिति ऐसी है जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.दूसरों पर सवाल करने के पहले एक बार खुद को देखना जरूरी होता है जहां तक चिराग पासवान का सवाल है उन्हें अब तक यह बात समझ में नहीं आई कि लगातार बीजेपी के द्वारा उन्हें नकारा जा रहा है बावजूद इसके वह लगातार खुद को प्रधानमंत्री के साथ और बीजेपी के साथ कह रहे हैं इससे ज्यादा तौहीन और क्या होगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की बात पूछने वाले चिराग खुद ही बताएं कि अपने संसदीय क्षेत्र में उन्होंने क्या विकास किया.बिहार में सड़क बिजली पानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास को बयां करते हैं.अपने किए विकास को सांसद महोदय स्पष्च करें तब सवाल करें.