बिहार विधानसभा 2025 में दोनों चरणों का मतदान मंगलवार (11 नवंबर) की शाम पूरा हो चुका है. कई वर्षों के बाद इस बार दोनों ही चरणों में मतदाताओं ने बंपर वोट डाले. अब मतदाताओं ने किसे अपनी पसंद चुना है और किसे नहीं, इसका पट 14 नवंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा.

Continues below advertisement

इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए को फिर से सत्ता मिलते दिख रही है जोकि महागठबंधन के लिए बड़ा झटका है. यहां स्पष्ट कर दें कि एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं होते, ये एक सैंपल अनुमान है.

बिहार के बक्सर जिले की चार विधानसभाओं पर दोनों गठबंधन के क्या हाल हैं, ये जानने के लिए एबीपी लाइव ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की, जिसका निष्कर्ष यह निकला कि दोनों ही गठबंधन दलों में कांटे की टक्कर हो सकती है.

Continues below advertisement

राजपुर सीट पर एनडीए की जीत का दावा

बक्सर के स्थानीय पत्रकार पुष्पेंद्र पांडे उर्फ बंटू सीनियर जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने चार सीटों में बक्सर और राजपुर सीट पर एनडीए की जीत का अनुमान लगाया है. वहीं, डुमरांव और ब्रह्मपुर में महागठबंधन की जीत होने की संभावना जताई है.

बक्सर की 4 सीटों का पार्टीवार बंटवारा-

- बीजेपी: 1 सीट  - जदयू: 1 सीट  - राजद: 1 सीट  - CPI ML: 1 सीट  

यहां क्लिक कर पढ़ें बिहार के सभी 38 जिलों की 243 सीटों का एक्सपर्ट एग्जिट पोल

एक और पत्रकार अजय राय ने चार में से तीन (बक्सर, राजपुर और डुमरांव) पर एनडीए की जीत का दावा किया है जबकि ब्रम्हपुर सीट से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार शंभू यादव की जीत का अनुमान लगा रहे हैं. एक और पत्रकार सुमंत सिंह ने बातचीत के दौरान तर्क देते हुए चारों सीट पर महागठबंधन की फिर से वापसी का दावा किया है.

चार में से तीन पर एनडीए की जीत का अनुमान

सीनियर पत्रकारों से बातचीत और स्थानीय हालात देखने के बाद एबीपी न्यूज के जिला संवाददाता ने ब्रम्हपुर सीट पर महागठबंधन का कब्जा होने और बाकी तीन सीटें एनडीए के खाते में जाने का अनुमान लगाया है. इनमें राजपुर, बक्सर और डुमरांव सीटें शामिल हैं. हालांकि, डुमराांव में जबरदस्त कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है.

ये हो सकते हैं कारण

अप्रत्याशित रिजल्ट की संभावना महिलाओं की वोटिंग के आधार पर होने की उम्मीद है. जहां बिहार सरकार द्वारा ₹10,000 का लाभ महिलाओं को मिला है, वहीं 125 यूनिट बिजली फ्री और ₹1100 पेंशन बिहार सरकार द्वारा दिए जाने को लेकर अप्रत्याशित वोटिंग एनडीए के पक्ष में होने की संभावना है. हालांकि, चारों सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच ही कांटे की टक्कर हो सकती है. कोई थर्ड पार्टी बड़ा मुकाबला देने की स्थिति में नहीं दिख रही.