पटना: इन दिनों चुनावी लहर में बिहार की राजनीति पूरी तरह सराबोर है. तमाम राजनीतिक दल अपनी उपलब्धियों के साथ विपक्ष की खामियां गिनवाने की होड़ में है. एक दूसरे पर हमलावर हो रही राजनीतिक पार्टियां इस चुनावी समर में जनता के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल पटना पहुंचे और उन्होंने एनडीए के किए गए बेहतर कामों को गिनवाते हुए विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.


गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया विपक्ष पर हमला


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा बिहार में जंगलराज बनाम मंगलराज रहा है यानि 15 साल के जंगलराज से अब के 15 साल में बहुत अन्तर है ये 15 साल मंगलराज रहा है. 2005 में बिहार का आर्थिक बजट 23000 करोड थी जो अब बढ़कर 2 लाख करोड का हो गयी है. लालू जी जीडीपी ग्रोथ 3.19 छोड़ कर गये थे वो आज 11.3 है, जो राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है. जबकि नेशनल ग्रोथ 7 से 8  है. 2005 में कृषि विकास दर 3.5 से 8.5 थी गैर कृषि क्षेत्र में भी 2005 के 3.9 से अब बढ़कर 12 हो गयी है. हमारा फोकस सिर्फ विकास रहा है, लालू जी के 15 साल में विकास कभी चर्चा में नही रहा है. 22 प्रतिशत बिजली की उपलब्धता थी 2005 में, अब 100 प्रतिशत उपलब्धता है. सड़क 24 प्रतिशत से 96 प्रतिशत है, प्रति व्यक्ति आय 8 हज़ार से बढ़कर 44 हज़ार हो गयी है. मोदी जी का कहना है की अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जायें.30 हज़ार शिक्षक 1996 से 2005 के बीच थे,3 लाख शिक्षक की भर्ती हमारे कार्यकाल में हुई है. रोज़गार के लिये रोड मैप पर हमलोग कर रहे हैं काम. ईएसआई और प्रोविडेंट फण्ड की सुरक्षा हम लोगों ने अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लोगों को लेकर आये हैं,पहले ऐसा कुछ नही था. जंगल राज के 15 साल में लूट और भ्रष्टाचार के कारण विकास नही हुआ था, आज 2200 पुलों का निर्माण हुआ है 15 साल में.


कांग्रेस का दावा, गलत है आंकड़े


बीजेपी के आंकड़े पर विपक्ष ने जमकर चुटकी ली. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि यह आंकड़ा गलत और बेबुनियाद है क्योंकि जहां पूरे देश की जीडीपी रेट माइनस में चल रही है वहां बिहार के बढ़ने का दावा सरासर गलत है, साथ ही यह भी कहा जिस आर्थिक बजट की बात की जा रही है उस पर जब पहले प्रधानमंत्री ने दावा किया था तो राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था की आर्थिक बजट यूपीए सरकार की देन है तो ऐसे में एनडीए ये स्पष्ट करें कि बीजेपी और जेडीयू में कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है