पटना: चुनावी सरगर्मियां बिहार में जोरों पर हैं. ऐसे में कोई भी पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इस बीच तेजस्वी यादव के नए पोस्टर को लेकर के बीजेपी ने आरजेडी पर हमला बोला है.


बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव के पोस्टर्स पर सवाल उठाए. संजय जायसवाल ने कहा, "हमारा गठबंधन साफ तौर पर बोल रहा है कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. हमारे मुख्यमंत्री होंगे. हम अपने वरिष्ठ नेताओं को भी अपने पोस्टर में साथ रखते हैं, लेकिन ऐसा क्या है कि तेजस्वी यादव हर पोस्टर पर अकेले नजर आ रहे हैं?"


जायसवाल ने कहा, “उनके माता-पिता ने ऐसा क्या किया कि वह पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं लगा सकते. क्या वह अपनी पिछली सरकार के कामों पर शर्मिंदा हैं.”


संजय जायसवाल के इस हमले के जवाब में आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "तेजस्वी हमारे नेता हैं, हमारे कप्तान हैं. इसीलिए उनकी तस्वीर हर जगह पर है. जहां तक बात पोस्टर की है तो कई पोस्टर पर लालू जी और राबड़ी जी की भी तस्वीरें हैं. लेकिन क्या भाजपा यह बता सकती है कि उन्होंने मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को जीते जी साइड क्यों कर दिया. उनकी तस्वीरें कहीं क्यों नहीं हैं? जिनके घर शीशे के होते हैं, उनको दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए."


यह भी पढ़ें:


मोदी सरकार के 6 मंत्रियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजनाथ सिंह ने कहा-राज्यसभा में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण