आरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान कल यानी 28 अक्टूबर को है. भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में कुल 21,18,504 मतदाता है जिसमे पुरुष मतदाता 11,46,379 महिला मतदाता 97,20,25 और थर्ड जेंडर की संख्या 100 है. जिले में कुल 98 उम्मीदवार है जिसमे 85 पुरुष और 13 महिला उम्मीदवार है .जिले के 98 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला कल EVM में कैद हो जायेगा.
जिला प्रशासन की ने पूरी की तैयारी
जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर कमर कस ली है. सातों विधानसभा में कुल 14,692 मतदान कर्मियों को तैनात किया है. सुरक्षा को लेकर 11,472 पुलिस कर्मी जिले के अलग मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों पर EVM ले जाने के लिए PCCP मैजिस्ट्रेट 1181 है, वही भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत लोगों पर प्रिवेंटी एक्शन लिए गए है जिसमें 27 हजार लोग को 107,110 CRPC के तहत बांड डाउन किया गया है, 342 लोगों पर CCA 3 का प्रस्ताव समर्पित किया गया जिसमें आदेश भी पारित है चुनाव के दिन व्यापक रूप से पेट्रोलिंग की व्यवस्था है. सेक्टर पेट्रोलिंग,जोनल पेट्रोलिंग,सुपर सेक्टर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है, DSP लेवल की पेट्रोलिंग अलग से की जाएगी, नदी गस्ती के लिए 9 बोट पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है ,साथ ही SDRF की टीम नदी में पेट्रोलिंग करेंगी, नदी के माध्यम से चुनाव को डिस्टर्ब करना चाहते है उसे रोकथाम के लिए दियारा क्षेत्रो में दो पालटून MMP की लगाई गई है, SP ने कहा कि सभी वोटर भय मुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करे ,पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है.