दरभंगा: राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने बुधवार को एबीपी न्यूज से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अभिमन्यु से तुलना की. दरभंगा के केवटी विधानसभा से राजद प्रत्याशी ने कहा कि हमारे नेता के पीछे 35- 35 हेलीकॉप्टर पड़े हुए हैं. लेकिन हमारे नेता भी अभिमन्यु हैं. उन्हें हराने में प्राइम मिनिस्टर, चीफ मिनिस्टर, यूपी के चीफ मिनिस्टर लगे हुए हैं, ऐसा लगता है हमारे युवा नेता का यह लोग वध करना चाहते हैं. मगर हम लोगों ने अपने अभिमन्यु को इतना काबिल बनाया हैं कि सारे चक्रव्यूह को भेदने की इसमें कूबत है.


उन्होंने कहा कि यह जितना बोलेंगे, तेजस्वी को जितनी गाली देंगे, मजाक उड़ाएंगे लालू यादव का और हमारी सरकार का उतना ही गरीब जनता एकजुट होगी और हमारा साथ देगी. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के लोग बिहार को यूपी नहीं बनने देंगे. यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति है उससे लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वह कहेगा बिहार के लोग बिहार को यूपी क्यों नहीं बनने देंगे.



उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का 2005 के बाद का क्राइम रिपोर्ट देख लें. जितनी अराजकता, महिलाओं के साथ अन्याय उनके राज में हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ. बिहार की राजधानी पटना में तो क्राइम टॉप पर है. लेकिन अपने इस शासनकाल को वो रामराज कहते हैं, और हमारे समय में गरीबों का जो इतना उत्थान हुआ उसे यह जंगलराज कहते हैं.आज अगर मर्यादा पुरुषोत्तम राम होते तो वह भी शर्मा जाते.


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, " क्राइम का आंकड़ा देख लीजिए कितना गाल बजाईएगा. गरीबों के बीच आपका पोल खुल चुका है."


यह भी पढ़ें- 



तेजस्वी यादव का तंज- प्याज के दाम ने मारी सेंचुरी, बीजेपी के लिए अब महंगाई डायन नहीं भौजाई


Bihar Polls: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अब कश्मीर में बस सकते हैं सहरसा के भी लोग, पहले यह असंभव था