आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हालांकि तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसी बीच अब तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को सारण जिले के परसा विधानसभा से आरजेडी का सिंबल दे दिया है. डॉ. करिश्मा राय परसा विधानसभा में आरजेडी के टिकट पर चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं.

Continues below advertisement


करिश्मा राय ने सिंबल मिलने के बाद मीडिया से कहा है, "मैं तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा दीदी का धन्यवाद व्यक्त करती हूं. उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और पार्टी ने यह साबित किया है कि सच में आरजेडी के द्वारा सभी मां, बहन, बेटी का सम्मान किया जाता है. तेजस्वी यादव के सामने पूरे बिहार में कोई नहीं है. बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है. पूरा बिहार तेजस्वी मय हो गया है."


कौन हैं करिश्मा राय?


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के दो बेटे विधान चंद्र राय और चंद्रिका राय हैं. इसमें विधान चंद्र राय की बेटी डॉ. करिश्मा राय हैं. जो तेज प्रताप यादव की पत्नी और चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं. 2020 में ही करिश्मा राय ने दानापुर और परसा से आरजेडी से टिकट लेने का प्रयास किया था, लेकिन पिछली बार इन्हें मौका नहीं मिला था. दानापुर से रीतलाल यादव तो परसा से छोटे लाल राय को टिकट दिया गया था. 


जेडीयू से ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय को टिकट दिया गया, लेकिन छोटेलाल राय चुनाव जीतने में कामयाब हो गए थे और चंद्रिका राय चुनाव हार गए थे. इस बार छोटेलाल राय पार्टी का मूड जान गए थे कि पार्टी करिश्मा राय को टिकट देगी. इसलिए वह जेडीयू में शामिल हो गए. इस बार 2025 के चुनाव में जेडीयू ने छोटेलाल राय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि चंद्रिका राय का टिकट कट गया है.