बिहार: सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर वार, कांग्रेस ने NDA को बताया 'धोखा सिटी सरकार'
Bihar Election 2025: राजेश राम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि बिहार में जनता को सिर्फ लूटा गया और फिर राम-राम कहकर छोड़ दिया गया. स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर 'गड्ढा सिटी' और 'धोखा सिटी' थमा दी गई है.

बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग (एनडीए) पर हमला नहीं कर रहा, बल्कि बिहार की अस्मिता और भारत की आत्मा पर भी प्रहार कर रहा है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अशोक स्तंभ और सम्राट अशोक भारत की गौरवशाली विरासत हैं और उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल की घटनाएं महज संयोग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं. "बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया गया, कांग्रेस की केरल इकाई ने बिहार को बीड़ी से जोड़कर नीचा दिखाया और अब कश्मीर में अशोक स्तंभ की आकृति से तोड़फोड़ की गई. यह सब INDIA गठबंधन के भारत तोड़ने के अभियान का हिस्सा है." उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में इन 'देश-विरोधी और बिहार-विरोधी ताकतों' को करारा जवाब देगी.
20 वर्षों से सत्ता में रहने के बाद भी बिहार में विकास नहीं- राजेश राम
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने सम्राट चौधरी के बयान पर NDA सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि बीस वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद बिहार को विकास नहीं, बल्कि धोखा ही मिला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "गुजरात को मिला धोलेरा स्मार्ट सिटी और बिहार को मिला 'धो-ले-रा'. जनता को सिर्फ छल और गुमराह किया गया है."
स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ जनता को मिले गड्ढे और जलभराव- राजेश राम
राजेश राम ने नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2005 से एनडीए और 2015 से डबल इंजन की सरकार सत्ता में है, लेकिन जनता को स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ गड्ढे और जलभराव मिले. उन्होंने कहा, "हल्की बारिश में पटना और अन्य शहर तालाब बन जाते हैं. गड्ढे ही शहरों की पहचान बन गए हैं. न सड़क सुधरी, न सीवरेज व्यवस्था, न यातायात और न ही युवाओं को रोजगार मिला.
बिहार में विकास के नाम पर जनता को सिर्फ लूटा
कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यंग्य करते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी घेरा. उन्होंने कहा कि जनता को सिर्फ लूटा गया और फिर राम-राम कहकर छोड़ दिया गया. स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर 'गड्ढा सिटी' और 'धोखा सिटी' थमा दी गई है.
बिहार की सियासत में इन तीखे बयानों से स्पष्ट है कि 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है. जहां एनडीए विपक्ष पर भारत-विरोधी साजिश का आरोप लगा रहा है, वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी गठबंधन सरकार को विकास के वादों पर घेरने में जुटे हैं.
Source: IOCL























