Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर चुनावी यात्रा पर निकले हुए हैं. शुक्रवार (23 मई, 2025) को प्रशांत किशोर का काफिला सीवान पहुंचा. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मंगल पांडेय को 'बड़बोला' बताया.
प्रशांत किशोर ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मंगल पांडेय का काम एनएमसीएच में हुई घटना से पता चलता है. एनएमसीएच में चूहों ने एक मरीज के पैर की उंगलियां खा ली थी." उन्होंने कोरोना काल की नाकामी का ठीकरा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को प्रशांत किशोर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से मंगल पांडेय पर विधानसभा चुनाव लड़ने का दबाव है. प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय को चुनावी रण में उतरने की चुनौती दी.
मंगल पांडेय को चुनाव लड़ने की चुनौती
मंगल पांडेय पर तंज कसते हुए उन्होंने नॉमिनेशन वाला नेता बताया. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते मंगल पांडेय की नाकामियों को उन्होंने गिनाया. प्रशांत किशोर ने कहा, "2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 200 सीट मिलने का दावा कर रहे थे. नतीजे आने के बाद बीजेपी 55 सीटों पर सिमट गई. मंगल पांडेय को बीजेपी ने बंगाल का प्रभारी बनाकर लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा." बता दें कि 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर जनता तक पहुंच रहे हैं.
जनता बदलाव चाहती है-प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा कि धर्म, जात-पात से ऊपर उठकर बिहार की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि जनता के पास जन सुराज की शक्ल में विकल्प मिला है. नवंबर में बिहार का निजाम बदल जाएगा. प्रशांत किशोर ने 10 वर्षों में स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी का ठीकरा मंगल पांडेय के साथ तेज प्रताप पर भी फोड़ा.
ये भी पढ़ें - जेल में BJP विधायक मिश्री लाल यादव की कटेगी रात, दरभंगा कोर्ट ने नहीं दी राहत