Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का गुरुवार को दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद करने पहुंचे हैं. जहां उन्हें प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. प्रशासन ने 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम के लिए उन्हें टाउन हॉल में आयोजन की अनुमति दी है. इसके बावजूद वो आंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम कर रहे हैं. इस पर बिहार की राजनीति गर्म हैं. जेडीयू नेताओं का कहना है कि छात्रावास में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होता है. वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी वहीं पर कार्यक्रम करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम पर क्या कहा?
इस पर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "चुनाव का समय है तो सभी पार्टी के लोग आएंगे-जाएंगे. इसमें क्या नोटिस करना है कि कौन आया या कौन गया?"
वहीं इससे पहले राहुल गांधी को रोके जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय दुबे ने कहा कि दरभंगा में प्रशासन जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के इशारे पर काम कर रहा है. प्रशासन को यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी को देश के वंचित तबकों का बड़ा समर्थन प्राप्त है. मधुबनी और समस्तीपुर के सैकड़ों छात्रों को दरभंगा आने से रोका जा रहा है, लेकिन राहुल गांधी अपने तयशुदा स्थान पर ही कार्यक्रम करेंगे.
पीछे के रास्ते छात्रावास में दाखिल हुए राहुल गांधी
बता दें राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. दरभंगा में उन्होंने शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी, लेकिन उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में पीछे के रास्ते से पैदल पहुंचकर कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व युवाओं के बीच शिक्षा के अधिकार और सामाजिक न्याय को लेकर जागरूकता फैलाना है.
ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक ने बढ़ा दी टेंशन! पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया ये मैसेज