बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली कैंडेडट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात यह है कि चिराग पासवान की सांसद की बेटी को जेडीयू से टिकट मिला है. सांसद वीणा यादव की बेटी कोमल सिंह गायघाट विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार बनी हैं. बता दें, कोमल सिंह के पिता दिनेश सिंह जेडीयू से विधान परिषद के सदस्य हैं.
पहले यह चर्चा थी कि कोमल सिंह को चिराग पासवान की पार्टी LJP R से टिकट मिलने वाला था. हालांकि, जब वह जेडीयू के पास गईं तो उन्हें गायघाट से उम्मीदवार बनाना तय हो गया.
कोमल सिंह के JDU उम्मीदवार बनने पर क्या बोले चिराग पासवान?
कोमल सिंह के जेडीयू उम्मीदवार बनाए जाने पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. सूत्रों के मुताबिक, इसको लेकर लोजपा रामविलास के प्रमुख ने कहा कि अगर JDU से मतभेद होता तो, हमारी सांसद की बेटी को JDU क्यों उम्मीदवार बनाती? वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे तो हमारे 30 उम्मीदवार हो रहे हैं.
कोमल सिंह के साथ 3 और महिलाओं को टिकट
वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को गायघाट सीट से टिकट मिला है. उनके अलावा, जेडीयू ने तीन और महिलाओं को टिकट दिया है-
4 महिलाओं को टिकटमधेपुरा, कविता साहागायघाट - कोमल सिंहसमस्तीपुर - अश्वमेध देवीविभूतिपुर - रवीना कुशवाहा
इसके अलावा, जेडीयू की लिस्ट में 3 बाहुबलियों को भी टिकट दिया गया है. इनमें कुचायकोट सीट से अमरेंद्र सिंह, एकमा से धूमल सिंह और मोकामा से अनंत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. अनंत सिंह ने बीते दिन ही नामांकन भर दिया था.
AAP ने भी जारी की 48 उम्मीदवारों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. कुल 48 उम्मीदवारों के नाम इसमें शामिल हैं. आप ने पूर्णिया से आदित्य लाल को मैदान में उतारा है. औराई से शिवम कुमार गुप्ता, सिवान से सत्येंद्र कुमार कुशवाहा और लालगंज से राजेंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.