Rajiv Ranjan News: बिहार चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार के किशनगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जेडीयू ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने उन पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि बिहार में असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता बिहार में सफल नहीं होंगे. एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार बनेगी. 

'225 सीटों का जो लक्ष्य है वो पूरा होगा'

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "उनके जैसे नेता बिहार में सफल नहीं होने वाले हैं. बिहार राज्य बड़ी जीत की कगार पर है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 के चुनाव में 225 सीटों का जो लक्ष्य रखा गया था, वह जनता के आशीर्वाद से पूरा होगा. जनता ने नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने का मन बना लिया है."

इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने मीडिया से बात करते हुए जाति जनगणना के फैसले को ऐतिहासिक निर्णय बताया था. उन्होंने कहा कि सदियों की असमानता को दूर करने का यह बड़ा फैसला है. यह साफ संदेश है कि 'मोदी है तो मुमकिन है'. उन्होंने कहा कि बिहार के जाति सर्वेक्षण की सफलता ने पूरे देश में माहौल बनाया और आखिरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला किया.

विपक्षियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी- राजीव रंजन

उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात कर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने की पुरजोर मांग की थी. उनकी मांग के बाद ही केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है.  नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को याद रखना चाहिए कि जनता सब जानती है और उनके झूठे दावों का मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: Manoj Jha: 'तो पहलगाम में आतंकी हमला नहीं होता', बोले मनोज झा- संजीदगी से मामले को देखा जाए