नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती जारी है. कांटे के मुकाबले में लगभग 90 प्रतिशत वोटो की गिनती हो गई है. अभी 125 सीटों पर NDA और वहीं महागठबंधन 111 सीटों पर आगे हैं. इसी बीच आरजेडी ने चुनाव आयोग पर ही आरोप लगा दिए हैं. RJD ने कहा कि जीतने के बाद भी उनके उम्मीदवार को रिटर्निंग ऑफ़िसर सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं और कह रहे है कि आप हार गए है.
RJD ने ट्वीट किया,'' ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है. रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया. जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी.
बता दें कि बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान का कार्य किया गया था. आज तय हो जाएगा कि अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता किसके पास होगी. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.