पटना: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी मोड में काम करना शुरू कर दिया है. पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद चिराग पासवान अब हिंदू धर्म के रीति रिवाज के क्रिया कर्म के साथ पार्टी की रणनीति बनाने में भी जुट गए हैं.एक तरफ जहां चिराग वर्चुअल मिटिंग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चुनाव से जुड़ी पार्टी की समितीयों के गठन में भी जुट गए हैं.


चुनाव अभियान समिति में शामिल हैं ये नेता


चिराग पासवान ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा है. इस चुनाव अभियान समिति में 15 सदस्य रखे गए हैं, जिसकी अध्यक्षता खुद चिराग पासवान करेंगे. उनके अलावा उनके चाचा पशुपति कुमार पारस चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह, सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक राजू तिवारी, पार्टी के प्रधान महासचिव शहनवाज अहमद शामिल है. खास बात यह है कि पार्टी ने इस अभियान समिति में उन लोगों को भी जगह दिया है, जो हाल में ही दूसरे दलों को छोड़कर लोजपा में शामिल हुए हैं. उसमें पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, भाजपा से लोजपा में आए राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया और उषा विद्यार्थी शामिल है. जेडीयू से लोजपा में आए भगवान सिंह कुशवाहा भी इस अभियान समिति के हिस्सा होंगे. इन 13 लोगों के अलावा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पासवान और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी भी इस समिति में शामिल किए गए हैं.