Muzaffarpur News: बिहार का मुजफ्फरपुर मंगलवार (13 मई, 2025) की रात डबल मर्डर से सहम उठा. मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने जिला स्कूल के गेट के पास जमीन कारोबारी जावेद और एक अन्य युवक राजू को गोलियों से भून डाला. जावेद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान राजू की जान चली गई. 

इस घटना के पीछे जमीन विवाद की बात कही जा रही है. जमीन कारोबारी जावेद मुशहरी के राजस्व कार्यालय से भी जुड़ा था. वह राजस्व कार्यालय से जुड़े दस्तावेज आदि का काम भी करता था. जावेद का संबंध जिले के भू-कारोबारियों से भी था. पुलिस घटना को लेकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल बहुत कुछ साफ होना बाकी है.

जिला स्कूल के पास चाय पी रहे थे राजू और जावेद

बताया गया कि मंगलवार की शाम जावेद अपने सहयोगी राजू के साथ जिला स्कूल के पास चाय पीने के लिए खड़ा था. अचानक बाइक सवार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली चला दी. कहा जा रहा है कि चार गोली जावेद को मारी गई जबकि राजू को दो गोली मारी गई. आसपास के लोग आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल ले गए लेकिन बचाए नहीं जा सके. 

जावेद और राजू दोनों रामबाग के रहने वाले थे. जावेद का रामबाग में अपना घर है जबकि राजू किराए पर रहता था. घटना के संबंध में डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास गोली चली है. हत्या का कारण जमीन के कारोबार से जुड़ा हो सकता है क्योंकि ये (जावेद) जमीन के कारोबार से जुड़े थे. उधर सिटी एसपी ने कहा है कि जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- अब नालंदा का लाल शहीद, एक महीने पहले घर आए थे सिकंदर राउत, सेना में नौकरी के बाद हुई थी शादी