Deputy CM Vijay Sinha: वक्फ एक्ट पास होने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन बंगाल में इस नए एक्ट को लेकर हिंसा इतनी भड़की कि तीन लोगों की जान चली गई और बंगाल का मुर्शिदाबाद आक्रोश की आग में जलने लगा. इसे लेकर सीएम ममता विपक्ष के निशाने पर हैं. इसे लेकर अब बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी ममता बनर्जी पर हमला बोला है. 

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने क्या कहा?

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को पूरी तरह से बांग्लादेश में बदलने का मन बना चुकी हैं. ऐसे लोग राष्ट्र के हितैषी नहीं हैं और इन पर कार्रवाई आवश्यक है. वे बंगाल की संस्कृति और संस्कार को गिरा रही हैं. वो उच्चस्तरीय जांच क्यों नहीं करवा रही हैं?." 

बता दें कि वक्फ संपत्ति पर बने नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है, लेकिन इसे लेकर मुसलमानों और विपक्षी दलों में अभी भी गुस्सा है. उनका कहना है कि सरकार ने बहुमत के आधार पर इसे पास करवा लिया, लेकिन यह संविधान के धार्मिक अधिकारों के खिलाफ है. इससे मुसलमानों को बहुत नुकसान होगा.

ममता पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप

वक्फ कानून को लेकर कमोबेश हर राज्य में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन बंगाल में आक्रोश इतना बढ़ गया कि स्थिति बेकाबू हो गई. इसे लेकर बीजेपी नेता लगातार सीएम ममता बनर्जी पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं ममता का कहना है कि बीजेपी वालों की ये साजिश है. बहरहाल मांग तो अब राष्ट्रपति शासन की भी उठने लगी है. 

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले नीतीश कुमार को एक और झटका, JDU के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा