Vijay Kumar Sinha News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने सोमवार को नई खनन नीति को लेकर बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने और ट्रक मालिकों को राहत पहुंचाने के लिए खनन विभाग में बड़ा फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस कार्रवाई पूरी तरह से रोकनी होगी.

नई खनन नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री सख्त

अब नई खनन नीति के तहत पुलिस खनन वाहन की जांच नहीं करेगी. पुलिस खनन विभाग के अधिकारी के सामने खनन वाहन की जांच करेगी. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नई खनन नीति को लेकर बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की. नई खनन नीति को लेकर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार हैं. एसोसिएशन की ओर से सहयोग का आश्वासन मिला है. कुछ शर्तें रखी गई हैं.

विजय सिन्हा ने कहा कि हम अपने बिहार के लोगों का रोजगार बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए अब अवैध तरीके से किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग को जड़ से समाप्त करने की कोशिश में हर क्षेत्र से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है.

आरजेडी शासनकाल पर साधा निशाना 

उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी शासनकाल में जो अनियमितताएं हुई हैं, उसकी जांच कराई जाएगी. जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. कई जिले में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आरजेडी ने सरकार में रहते हुए अपने लोगों को लाभ पहुंचाया है. विजय सिन्हा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब आरजेडी बिहार सरकार का हिस्सा थी, तब इंजीनियरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से बड़ा खेल खेला गया था.

ये भी पढ़ें: NDA से आर-पार के मूड में पशुपति पारस! BJP दफ्तर के बाहर लगवा दिया RLJP का पोस्टर, क्या है प्लान?