Samrat Choudhary statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार के एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे और छात्रों से संवाद किया. इस दौरान दिन भर काफी राजनीतिक उतार चढ़ाव भी रहे. अंबेडकर छात्रावास में संवाद कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने वहां छात्रों को संबोधित किया, वो पैदल ही पीछे के रास्ते से छात्रावास में दाखिल हुए. उनके इस तरह जबरदस्ती हॉस्टल में घुसने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. वो गुंडागर्दी करने पर उतर गए हैं. 

'देश के नेता प्रतिपक्ष इस तरह की बोली बोल रहे'

सम्राट चौधरी ने कहा, "अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के नेता प्रतिपक्ष इस तरह की बोली बोल रहे हैं, इस तरह गुंडागर्दी करने पर उतर गए हैं. बिहार सरकार योजना को लेकर ही कभी हम छात्रावास में जाते हैं. किसी राजनीतिक बैठक के लिए किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर जा रहा है.

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि ये पीड़ादायक है कि नेता प्रतिपक्ष को जहां जाने की अनुमति नहीं दी गई, वहां वो जबरदस्ती गए. उनकी पार्टी के नेताओं ने टाउन हॉल की बुकिंग करवाई थी, लेकिन फिर भी गुंडागर्दी करके बल प्रयोग करके उन्होंने जबरदस्ती कार्यक्रम किया. यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. 

चुनाव की तैयारी में जोर शोर से लगी कांग्रेस 

बता दें कि चुनावी साल में कांग्रेस का दलित, छात्र, युवा और रोजगार पर पूरा फोकस है. महागठबंधन ने इसे अपना चुनावी मुद्दा बनाया है. विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जोर शोर से लगी हुई है. राहुल गांधी बिहार में कांग्रेस संगठन में जान फूंकने में लगे हुए हैं. पिछली बार पार्टी 70 सीटों पर लड़ी थी. 19 सीट जीत पाई थी. ज्यादा सीटों के लिए लगातार आरजेडी पर दबाव बना रही है. पार्टी की कोशिश है कि इस बार बिहार में वो अपने खो चुके अस्तित्व को दोबारा हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें: SDO और DSP ने आतंकी...', दरभंगा प्रशासन पर पप्‍पू यादव का बड़ा बयान, पूछ दिए ये सवाल